sanchi me ghumne ki jagah – सांची मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित खूबसूरत जगह है साँची अपने स्तूप के लिए फेमस है और यह भोपाल से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सांची में आपको कई सारे स्तूप देखने को मिलेंगे जो पत्थर के बने हुए हैं सांची देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और साँची एक छोटा सा शहर है सांची के स्तूप पहाड़ पर बने हुए हैं इन स्तूपों की स्थापना सम्राट अशोक ने तीसरी शताब्दी के आसपास की थी
सम्राट अशोक ने बाद में बौद्ध धर्म अपना लिया था जिसके बाद उन्होंने बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार किया और यहां पर स्तूप बनवाएं अगर आप सांची जाते हैं तो आप किसी भी समय साँची घूमने के लिए जा सकते हैं प्रतिवर्ष दिसंबर के महीने में सांची में मेले का आयोजन किया जाता है और उस समय आपको काफी कुछ चीज देखने को मिलेंगे क्योंकि मेले के समय बहुत सारी चीज प्रदर्शनी में लगाई जाती हैं और मेले के समय आप बगैर किसी रूकावट के सभी जगह पर घूम सकते हैं
1. स्तूप (Stupa) – Sanchi me ghumne ki jagah
अगर सांची में कुछ घूमने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है तो वह सांची के स्तूप है साँची के स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक ने तीसरी शताब्दी के आसपास किया था सम्राट अशोक ने जब बौद्ध धर्म अपना लिया था इसके बाद उन्होंने सांची के स्तूप का निर्माण किया था और प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट इन बौद्ध स्तूप को देखने के लिए आते हैं सांची के स्तूप पूरी तरह से पत्थर के बने हुए हैं और 200 के नोट पर आप सांची के सबसे बड़े स्तूप का फोटो भी देख सकते हैं
जिसके चारों तरफ तोरण दयार हैं और यह तोरण द्वार काफी ज्यादा खूबसूरत है सांची के स्तूप गोल आकर के हैं जिनके अंदर जाने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है और यह जगह अब पुरातत्व विभाग के अधीन आती है मुगल काल में सांची के स्तूप को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया गया था लेकिन अभी के समय में सांची के स्तूप का रखा रखाब बड़े अच्छे से किया जा रहा है जिसके कारण यह स्तूप अब काफी ज्यादा सुरक्षित हैं और यह जगह देखने में भी काफी ज्यादा खूबसूरत है अगर आप सांची जाते हैं तो आपके यहां जाकर अलग प्रकार का एक्सपीरियंस होने वाला है
2. Sanchi Museum – Sanchi में घूमने की जगह
अगर आप सांची आते हैं तो आपको यह म्यूजियम जरूर देखना चाहिए क्योंकि यह सांची का एकमात्र म्यूजियम है इस म्यूजियम में आपको सांची स्तूप के आसपास खुदाई में मिली काफी सारी चीज देखने को मिलेगी और तोरण द्वारा के कुछ टुकड़े जिन्हें मुगल शासन में तोड़ दिया था वह भी आपको इस म्यूजियम में देखने को मिलेगा
और कई सारी मूर्तियां जो बौद्ध धर्म से संबंध रखती हैं वह इस म्यूजियम में आप देख सकते हैं यह म्यूजियम सांची के बीच में स्थित है और आप कभी भी यह म्यूजियम देखने के लिए जा सकते हैं अगर आप सांची जाते हैं तो आपको एक बार यह म्यूजियम देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. गुप्त मंदिर (Gupta Temple) – Sanchi m ghumne ki jagah
सांची के स्तूप पर एकमात्र हिंदू मंदिर देखने को मिलता है और इस मंदिर का निर्माण गुप्त काल में लगभग 4 थी से 6 शताब्दी के बीच हुआ है इस युग को स्वर्ण युग माना जाता है इस प्रकार के दौरान कई सारे मंदिरों का निर्माण हुआ है और सांची के गुप्त मंदिर का निर्माण भी इसी समय के दौरान हुआ है साँची का गुप्त मंदिर जिसे मंदिर नंबर 17 के नाम से जाना जाता है यह मंदिर प्राचीन काल का है
और इस मंदिर के ऊपर आपको गुम्बट देखने को नहीं मिलती जो हिंदू धर्म के सभी मंदिरों में देखने को मिलती है यह मंदिर काफी ज्यादा पुराना है और आप अगर सांची के स्तूप घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर जाना चाहिए यह मंदिर पूरी तरह से पत्थर का बना हुआ है अगर आप इस मंदिर के अंदर जाना चाहते हैं तो इस मंदिर का गेट परमानेंट बंद रहता है लेकिन आपको बाहर से इसके अंदर की चीज देखने को मिल जाएंगे
4. सतधारा स्तूप (Satdhara Stupa) – Sanchi mein ghumne ki jagah
सांची से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर भोपाल रोड से थोड़े अंदर स्थित है और यह जगह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और यहां पर भी आपको सांची के जैसे स्तूप देखने को मिलेंगे और यह स्तूप भी काफी पुराने बताए जाते हैं अगर आप सांची जाते हैं
तो आपको सतधारा भी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और सतधारा पर एक काफी बड़ी स्तूप बना हुआ है जिसके चारों तरफ ग्राउंड है और बीच में स्तूप बना है सतधारा के पास से यह खूबसूरत नदी बहती है जहां से आपको खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा और इन स्तूप की खोज 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश जनरल के द्वारा की गई थी
5. उदयगिरि गुफाएँ (Udayagiri Caves) – Sanchi mai ghumne ki jagah
अगर आप सांची जाते हैं तो आपको उदयगिरि की गुफाएं भी देखने को जानी चाहिए उदयगिरि की गुफाएं सांची से लगभग 12 से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह गुफाएं नवी से दसवीं शताब्दी के बीच की हैं उदयगिरि की गुफा नंबर 4 में आपको भगवान विष्णु के बराह अवतार की मूर्ति देखने को मिलेंगे जो काफी कम जगह पर देखने को मिलते हैं
इसके अलावा उदयगिरि की गुफाओं में कई सारे हिंदू और बौद्ध धर्म से संबंधित मूर्तियां देखने को मिलेंगे और यह सभी प्राचीन काल की हैं अगर आप उदयगिरि जाते हैं तो आपको काफी कुछ प्राचीन काल का देखने को मिलेगा और सांची से उदयगिरी काफी पास में इसलिए आपको उदयपुर घूमने के लिए जीवन में एक बार जरूर जाना चाहिए
sanchi me ghumne ki jagah final word
दोस्त हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको सांची के आसपास और सांची में घूमने की कुछ प्रसिद्ध जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप सांची में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल में अच्छा लगा धन्यवाद