rewa me ghumne ki jagah | THE 5 BEST Places to Visit in Rewa

0
119

rewa me ghumne ki jagah – रीवा भारत के मध्य प्रदेश राज्य के रीवा जिले में स्थित एक शहर है रीवा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 420 किलोमीटर पूर्व में बसा हुआ है अगर आप जबलपुर से रीवा को देखते हैं तो यह 230 किलोमीटर उत्तर में बसा हुआ एक शहर रीवा कई मायनो में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है रीवा विद्याचल पर्वत के ऊपर बसा हुआ शहर है  विंध्याचल पर्वत भारत के काफी प्रसिद्ध पर्वतों में से एक है

रीवा काफी खूबसूरत शहर है और इसमें कई सारे प्राचीन महल और मंदिर आपको रीवा में देखने को मिल जाएंगे इसके अलावा पूरे भारत में सफेद बाघ आपको केवल रीवा में ही देखने को मिलते हैं अगर आप रीवा घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को आखिर तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको रीवा में घूमने की कुछ पॉपुलर जगह के बारे में बताएंगे और आप इन जगहों पर जाकर खूबसूरत चीजों को देख सकते हैं

1. रीवा का सफेद बाघ सफारी – Rewa me ghumne ki jagah

रीवा सफेद बाघ के लिए भी जाना जाता है और यहां पर घूमने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं उन टूरिस्ट का एक ही मकसद होता है सफेद बाघ को देखना रीवा में ही दुनिया का पहला सफेद भाग मोहन पाया गया था जिसे सन 1951 में रीवा के महाराज  ने पकड़ा था यह सफारी इस सफेद बाघ की विरासत को संजोय हुई है सफारी रीवा जिले के मुकुंदपुर गांव में स्थित है और लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है

सवारी रीवा के पास माधव नेशनल पार्क की सीमा से सट्टा हुआ है जो एक प्रमुख  केंद्र है रीवा में को ही सफेद बाघ का जन्म स्थान माना जाता है और यहां पर पहली बार सफेद बाघ पाया गया था दुनिया के सामने हमने सफेद बाघ को लाया था और पूरी दुनिया में जितने भी सफेद भाग आपको देखने को मिलेंगे वाह सभी रीवा से ही लेकर जाए गए हैं यह सफारी सफेद बाघों को बचाने के लिए शुरू की गई है

इसके अलावा आप सफारी में बाघ तेंदुआ हिरण और शेर जैसे अन्य कई प्रकार के जीव देख सकते हैं अगर आप रीवा जाते हैं तो आपको यह सफारी जरूर जाना चाहिए और सफारी में घूमने के लिए आपको 150 रुपए का टिकट भी खरीदना होगा रीवा प्लेन से जाना चाहते हैं तो आपको जबलपुर उतरना पड़ेगा और खजुराहो से भी रीवा पहुंच सकते हैं रीवा सड़क द्वारा आप काफी  आसानी से जा सकते हैं

2. केओटी वॉटरफॉल्स (Keoti Falls)  – Rewa में घूमने की जगह

केओटी वॉटरफॉल्स मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित खूबसूरत झरना है यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है यहां पर आपको खूबसूरत वातावरण देखने को मिलेगा केओटी वॉटरफॉल्स रीवा जिले की केओटी गांव में स्थित है

और यह रीवा शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है इस झरने  की ऊंचाई लगभग 130 मीटर है और इस झरने के चारों तरफ आपको पहाड़ और पेड़ देखने को मिलेंगे और यहां का वातावरण काफी ज्यादा शांत रहता है अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और आप ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको यह झरना जरूर देखना चाहिए इस जरने पर अगर आप जाते हैं तो आप यहां पर खूबसूरत फोटो भी क्लिक कर सकते हैं

3. बहुती वॉटरफॉल्स (Bahuti Falls) – Rewa m ghumne ki jagah

बहुती वॉटरफॉल मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित खूबसूरत झरना है और यह झरना अपने प्राकृतिक शानदार और ठंडी जलवायु के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यह वॉटरफॉल रीवा जिले के बहुती गाव  में बना हुआ है जिसके कारण इसका नाम बहुती वॉटरफॉल पड़ा और यह लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

झरना लगभग 130 मीटर की ऊंचाई से नीचे की तरफ गिरता है जिसके कारण यहां का दृश्य काफी ज्यादा खूबसूरत होता है वर्ष के मौसम में झरना काफी तेजी से बहता है अगर आप फोटोग्राफी करने के शौकीन है और प्राकृतिक प्रेमी है तो आपको यह झरना देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

4. गोविंदगढ़ पैलेस (Govindgarh Palace) – Rewa mein ghumne ki jagah

गोविंदगढ़ पैलेस मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित एक पैलेस है गोविंदगढ़ पैलेस अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है यह महल राजा परिवार का निवास हुआ करता था आज भी यहां पर टूरिस्ट बड़ी संख्या में इस महल को देखने के लिए जाते हैं गोविंदगढ़ पैलेस रीवा शहर से लगभग 18 किलोमीटर दूरी पर गोविंदगढ़ गांव में बना हुआ है

यह स्थान पहाड़ी पर है जिससे यहां का प्राकृतिक सौंदर्य को देखने को मिलता है इस महल का निर्माण 18वीं शताब्दी में रीवा के महाराजा सूरज सिंह द्वारा कराया गया था यह महल रीवा राजवंश का प्रमुख निवास स्थान हुआ करता था महल का नाम महाराज गोविंद के नाम पर रखा गया था गोविंदगढ़ महल देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और अगर आप रीवा जा रहे हैं तो आपको यह महल घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

5. पुरवा वॉटरफॉल्स (Purwa Falls) – Rewa mai ghumne ki jagah

पुरवा वॉटरफॉल्स मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इस्तित खूबसूरत झरना  है और यह झरना अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है यह झरना  रीवा शहर से लगभग 45 से 50 किलोमीटर दूरी पर  बना हुआ है यह जर्ना 110 मीटर ऊंचाई से गिरता है और बारिश के समय में यह झरना काफी तेज चलता है

और चारों तरफ आपको घने जंगल देखने को मिलेंगे यहां का दृश्य काफी ज्यादा खूबसूरत रहता है और यहां पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने  बड़ी संख्या में लोग आते हैं अगर आप बारिश के समय में यहां जाएंगे तो आपके यहां का काफी शानदार नजारा देखने को मिलेगा

rewa me ghumne ki jagah final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको रीवा में घूमने के लिए प्रमुख जगहों के बारे में बताया है अगर आप रीवा जाते हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम रीवा जिले में या रीवा में कहां-कहां घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here