Chhindwara me ghumne ki jagah | Tourist Places in Chhindwara District

0
121

Chhindwara me ghumne ki jagah – छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश भोपाल का एक शहर है और छिंदवाड़ा जिला छिंदवाड़ा का इतिहास काफी पुराना रहा है और छिंदवाड़ा में गोंड़ जनजाति का राज्य  काफी लंबे समय तक छिंदवाड़ा में रहा  है और छिंदवाड़ा के आसपास आपको कई सारे आदिवासी और गोंड़ देखने को मिल जाएंगे छिंदवाड़ा राजनीतिक क्षेत्र से अभी मध्य प्रदेश के लिए अहम  है क्योंकि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ जी छिंदवाड़ा से आते हैं और बाह कई बार छिंदवाड़ा से सांसद भी रह चुके हैं अभी के समय में बीजेपी का सांसद छिंदवाड़ा से है

1. Badal Bhoi Tribal Museum – Chhindwara me ghumne ki jagah

अगर आप छिंदवाड़ा जाते हैं तो आपको बादल भोई म्यूजियम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए इस म्यूजियम में आपको छिंदवाड़ा के प्राचीन काल की बहुत सारी चीज देखने को मिल जाएगी किस प्रकार प्राचीन समय में आदिवासी लोग रहा करते थे और किस तरह से अपना  जीवन यापन किया करते थे यह सभी आपको इसी म्यूजियम में देखने को मिल जाएगी

यह म्यूजियम जनजाति समुदाय के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इससे उनका जीवन स्तर भी जुड़ा हुआ है और जो भी व्यक्ति छिंदवाड़ा घूमने के लिए जाता है वह म्यूजियम देखने के लिए जरूर जाता है अगर आप भी छिंदवाड़ा जा रहे हैं तो आपको बादल भोई जनजाति संग्रहालय जरूर जाना चाहिए और बादल भोई छिंदवाड़ा के आदिवासी नेता थे जो काफी ज्यादा पॉपुलर थे उन्हीं के नाम पर इस म्यूजियम का नाम रखा गया है

2. Patalkot – Chhindwara में घूमने की जगह

पातालकोट मध्य प्रदेश में स्थित एक छिंदवाड़ा जिले में गहरी घाटी है और यह सारा क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र कहलाता है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर और अपनी प्राचीन कलाकृति मान्यताओं के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है यह क्षेत्र एक अद्वितीय और छुपी हुई जगह है
यहां सैकड़ो सालों पहले गॉड और भारतीय जनजातियां निवास किया करती थी पातालकोट का नाम पाताल से लिया गया है जिसका अर्थ होता है धरती के नीचे और इस क्षेत्र की घाटिया  को देखकर ऐसा लगता है कि बाकई यह  पातालकोट है और उनकी गहराई 1200 से ₹1500 फिट है अगर आप छिंदवाड़ा जाते हैं तो आपको पातालकोट घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और बहुत सारे टूरिस्ट पातालकोट घूमने के लिए आते हैं इसी जगह के नाम पर भारत में एक ट्रेन भी चलती है जिसका नाम भी पातालकोट रखा गया है
3. Devgarh Fort Chhindwara – Chhindwara m ghumne ki jagah

छिंदवाड़ा का किला जिसे देवगढ़ किला के नाम से जाना जाता है इस किले का निर्माण 18वीं शताब्दी में गोंड़ राजाओं द्वारा करवाया गया था छिंदवाड़ा जिले के देवगढ़ गांव में बसा हुआ एक किला छिंदवाड़ा से लगभग 24 किलोमीटर दूरी पर बसा हुआ है इसके  पास में आपको गुप्तेश्वर महादेव मंदिर भी देखने को मिल जाएगा इस किले  की दीवार काफी ऊंची बनाई गई है देवगढ किला काफी ज्यादा मजबूत है

इसके अलावा आपको चारों तरफ बड़े-बड़े वृक्ष और घाटी और जंगल देखने को मिलेगी और यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते है अगर आप छिंदवाड़ा जाते हैं तो आपको यह किला देखने के लिए जरूर जाना चाहिए इसके अलावा इस किले  को पुरातन विभाग को सौंप दिया गया है इसके बाद से इसके रख रखाब के लिए भारी मात्रा में पैसा इसके  ऊपर खर्च किया जा रहा है जिससे किले को फिर ठीक किया जा सके

4. श्री हनुमान मंदिर, जाम सावली – Chhindwara mein ghumne ki jagah

श्री हनुमान मंदिर जाम शामली मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित प्राचीन मंदिर है और हनुमान भक्तों के बीच यह मंदिर काफी ज्यादा पॉपुलर है यह मंदिर अपनी धार्मिक मान्यताओं और कथाओं के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है और पूरे भारत से श्रद्धालु इस मंदिर में हनुमान जी को दर्शन करने के लिए आते हैं और इस मंदिर को लेकर मानता भी है जो भी भक्त सच्चे मन से इस मंदिर में पूजा करते हैं उनकी सभी मनो  कामनाएं पूरी होती है

विशेष रूप से मंगलवार को शनिवार को यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं यह मंदिर काफी ज्यादा पुराना है और यह मूर्ति भी काफी ज्यादा पुरानी है और हनुमान जयंती पर यहां बड़ी संख्या में भक्तगण आते हैं अगर आप छिंदवाड़ा जाते हैं तो आपको यह तीर्थ स्थल घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए जो भी वक्त यहां सच्चे मन से मनोकामना मांगता है उसकी मनोकामना भगवान जरूर पूरी करते हैं

5. छोटा महादेव मंदिर छिंदवाड़ा – Chhindwara mai ghumne ki jagah

छोटा महादेव मंदिर छिंदवाड़ा जिले में स्थित पहाड़ पर बना हुआ एक प्राचीन मंदिर है और यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है यहां भारी संख्या में श्रद्धालु उस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं छोटा महादेव मंदिर छिंदवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र में बना हुआ है जो पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है यह छिंदवाड़ा शहर से लगभग 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर है यहाँ पहुंचने के लिए अच्छी सड़क सुविधा उपलब्ध है

अगर आप प्रकृति प्रेमी है और धार्मिक प्रवित्ति के हैं तो आपके यहां जरूर जाना चाहिए यहां पर शिवलिंग एक प्राचीन गुफा के अंदर स्थापित है और यहां का वातावरण काफी ज्यादा शांत है अगर आप इस जगह पर जाते हैं तो आप काफी ज्यादा शांति का अनुभव करेंगे यह मंदिर कितना पुराना है यह किसी को पता नहीं है लेकिन शिवरात्रि के समय पर भारी संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं

Chhindwara me ghumne ki jagah final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको छिंदवाड़ा या छिंदवाड़ा के आसपास घूमने के लिए प्रसिद्ध जगह के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम छिंदवाड़ा में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here